श्री बालाजी पवन तनय सेवा समिति ट्रस्ट परिवार नें गरीब बालिकाओं की शादी में आर्थिक सहयोग भी करता आ रहा है व आगे भी लगातार यह प्रक्रिया जारी रखनें हेतु प्रयासरत रहेगा।
जिसके लिये ट्रस्ट परिवार अपनें आर्य संस्कृति के संवाहक सनातनियों से आर्थिक, सामग्री, व शारीरिक एवं मानसिक सहयोग की अपेक्षा ट्रस्ट परिवार करता है।