गौसेवा एवं गौशाला !

श्री बालाजी पवन तनय संकट मोचन सेवा समिति ट्रस्ट परिवार नें मंदिर परिसर समसपुर हलोर में ही गौसेवा की मुहिम का संचालन अपनें अल्पसंसाधनों के साथ लगातार कार्यरत है।


जिस पुनीत कार्य के लिये ट्रस्ट परिवार समस्त सनातनी आर्य साथियों से इस मुहिम व इसके समस्त सनातन उत्प्रेरक कार्यों में सहयोग की अपेक्षा करती है।