श्री बालाजी पवनतनय संकट मोचन सेवा समिति ट्रस्ट परिवार संज्ञान प्राप्त गरीब बच्चों की पढा़ई लिखाई व उनके जरुरी खर्चों पर भी प्रत्येक वर्ष अपनें सीमित संसाधनों के साथ सहयोग हेतु प्रयासरत है, जिसके क्रम में ट्रस्ट परिवार द्वारा अपनें अल्प कार्यकाल में कई मेधाओं को पोषण प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु मुख्य आवश्यकता शिक्षा का उन्नयन करनें में अपना बेहतर योगदान दिया है।
उक्त पुनीत कार्य हेतु ट्रस्ट परिवार समस्त आर्य सनातन धर्मियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।